नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 34 बिंदुओं का घोषणा पत्र किया जारी

गरियाबंद @ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 34 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर दिया है, गरियाबंद में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला, कहा कि कांग्रेस भाजपा के सवा साल के कुशासन को खत्म करेगी, आगे उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, कि लोगों को पीएम आवास नहीं मिल रहे हैं, नगर में गंदगी फैली हुई है, पेयजल नहीं मिल रही है, जिससे जनता त्रस्त है, और दावा किया कि इस बार निश्चित ही गरियाबंद जिले में कांग्रेस जीत कर आएगी, कांग्रेस के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने जनता के बीच जाकर उनका स्नेह और विश्वास जीतने की बात कही है।

Nbcindia24

You may have missed