बीजापुर @ पूर्व मंत्री महेश गागड़ा द्वारा बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और गंगालूर जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस समर्थन प्राप्त प्रत्याशी सोम्लु हेमला पर नक्सली गठजोड़ के आरोप के बाद विधायक विक्रम मंडावी ने सोमलू को साथ लेकर अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे। श्री मंडावी ने कहा कि जब जब चुनाव आते है भाजपा को नक्सली याद आते है। पूर्व मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने उन पर जो भी आरोप लगाए है, उन्हें प्रमाणित कर दिखाए।
सोमलू गरीब प्रत्याशी है। गत माह सरकारी महकमा ने उसका निर्माणाधीन मकान तोड़ दिया था। इसका खुद भाजपा के नेताओं ने विरोध किया था। अब जब उसी सोमलु को कांग्रेस ने चुनाव में समर्थन किया तो एकाएक भाजपा ने उसका नक्सलियों से कनेक्शन बता दिया। जवाबी पलटवार कर रहे विक्रम ने कहा कि भाजपा को चुनाव में हार दिख रही है, यही वजह है कि एक गरीब प्रत्याशी और उसका समर्थन करने वाले विधायक को टारगेट करने नक्सली गठजोड़ की कहानी गढ़ी जा रही है।
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|