क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा के जनसंपर्क रैली में उमड़ा सैलाब,कहा आम जनता विकास का देखेगी नया स्वरूप 

नगरी/ सिहावा @ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा का आज 03 फरवरी को जनसंपर्क रैली उनके गृह ग्राम सांकरा के नंदी चौक से बस स्टैंड शहीद चौक तक पैदल यात्रा नगर भ्रमण किया।

इसी कड़ी में नगरी नगर में जनसंपर्क रैली के जगह जगह अरूण सार्वा का फुल मालाओं,तिलक वंदन कर स्वागत किया इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 भाजपा प्रत्याशी अरूण सार्वा ने विभिन्न समाचार पत्र के संवाददाताओं को बताया कि आम जनता विकास का नया स्वरूप देखेगी आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जो विकास कार्यों व योजनाओं का लाभ हर वर्ग और जन जन तक पहुंचाने में अग्रसर रहेंगे।

Nbcindia24

You may have missed