कांग्रेस से बागी होकर किया था निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला,लेकिन अब कुछ प्रत्याशियों ने लिया u turn

कोंडागांव @ जिला के फरसगांव नगर पंचायत कांग्रेस के उम्मीदवार टिकट नहीं मिलने से नाराज हो कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिये थे लेकिन अचानक एक सिरे से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए है।

बता दे कि कांग्रेस के बागी उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए प्रहलाद कुंजाम, पार्षद पद के लिये रितेश प्रसाद, और सरबजीत बदेशा ने अपना नामांकन वापसी लें लिया है. चुनाव मे इस बार 8 लोगों ने निर्दलीय प्रत्यासी के रूप मे नामांकन पत्र जमा किया था।जिनमें तीन लोगों ने नामांकन वापस ले लिया है जिसमे अभी भी पाँच निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में है.

Nbcindia24

You may have missed