एक्सीडेंट हुए गाड़ी से मिला लगभग 350 किलो गांजा,एक्सीडेंट के बाद झाड़ियों में छिपा रखा था गांजा 

धमतरी @ जिले के माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के महिंद्रा xuv का एक्सीडेंट हो गया था,जिस गाड़ी में गांजा की तस्करी की जा रही थी,बता दें एक्सीटेंड के बाद तस्करों ने झाड़ियों में सारे गांजा के पैकेट को छिपा दिया था।

केरेगांव पुलिस ने जब एक्सडेंडल गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 4 पैकेट गांजा मिला जिसके बाद एक्सिंडल गाड़ी के पास खड़े आरोपी प्रदीप जो हरियाणा का रहवासी है जिससे पूछताछ की गई तो आरोपी ने बाकी सारे पैकेट को झाड़ियों में छिपाना बताया,केरेगांव पुलिस ने कुल 67 पैकेट गांजा जिसकी कीमत लगभग 35 लाख है और एक्सीडेंट गाड़ी को जप्त कर लिया है,पुलिस ने आरोपी प्रदीप को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed