45 वर्षो के बाद सामाजिक संगठन बेटी रोटी की लेन देन एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने के लिए एकजुट हुए कोसारिया यादव समाज के एक दिवसीय जिला बैठक संपन्न हुआ

धमतरी @ जिला के अंतर्गत छत्तीसगढ़ कोसारिया यादव समाज का बैठक सलोनी यादव भवन राधा कृष्णा मंदिर में संपन्न हुआ सर्व प्रथम यादव समाज की इष्ट देव कृष्ण भगवान की पूजा आरती कर बैठक संपन्न किया गया जिसमें सर्वसहमति सभापति जयराम यादव को मनोनीत कर सभा संचालन हुआ बैठक कि अध्यक्षता हृदय राम यादव की अध्यक्षता में समाज को विस्तार से संबोधित किये एवं समाज की एकजुटता के लिये जिला अध्यक्ष जोहन यादव जिला धमतरी, लीला राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष एवम् प्रदेश महा सचिव जिला प्रवक्ता सहित सभा को संबोधित किये,सभी पदाधिकारीयो के विचार विमर्श कर जिला सचिव रामेश्वर यादव योगेश यादव ने छ ग़ प्रदेश कोसारिया यादव समाज का प्रदेश स्तरीय नियमावली को वाचन कर रोटी बेटी विवाह संस्कार नियम को पठन कर विस्तार से सभी ब्लॉक अध्यक्ष की विचार को जाना गया सर्व सहमति से जिला कोसरिया यादव समाज एकजुट की अच्छी पहल समाज की उत्थान के लिये प्रस्ताव पारित हुआ .

जो 45 वर्ष से अब तक रुका हुआ था जो प्रयास जारी के बाद भी सफल नहीं हुआ था वह काम समाज उत्थान के लिये सफल रहा, अभी वर्तमान चुनाव राजनीति क्षेत्र में हक अधिकार बढ़ चढ़ कर आगे आने के संकल्पित होने पर जिला पदाधिकारी ब्लॉक पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी ने सफल बैठक होने पर हृदय राम यादव जोहन सिंह यादव जिला अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए,इस बैठक में धमतरी जिला के जिला कोसारिया संरक्षकअनिल यादव झगरु राम यादव पुरूषोतम यादव जिला सचिव योगेश यादव रामेश्वर यादव जिला सचिव जिला धमतरी मन्नू लाल सह सचिव सदाराम यादव जिला सदस्य संतराम यादव राम यादव राजपुर अंतिम संबोधन के रूप में समाज की गतिविधि सफ़ल बैठक होने पर जिला बासी पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुएआभार व्यक्त जिलाअध्यक्ष दिनेश यादव युवा प्रकोष्ठ जिला धमतरी ने किया.

Nbcindia24

You may have missed