
Nbcindia24/balod/ अर्जुन्दा ग्राम परसतराई के गजेंद्र परिवार में खुशियों की लहर आई श्री- घनश्याम गजेंद्र -श्रीमती – लक्ष्मी गजेंद्र की प्रथम बेटी ने जन्म ली जिसकी खुशी को व्यक्त करते हुए, सकारात्मक व रचनात्मक रूप में परिवार के मुखिया श्री – छबिलाल गजेन्द्र (दादा जी ) ने नन्हीं सी परी मां लक्ष्मी के रुप में परिवार में आने के खुशी में अपनी जन्म भूमि गांव में – पीपल ,बरागत,जामुन ,नीम , आम ,आँवला, का पौधरोपण कर बहुत ही प्रेरणादायक व सुंदर संदेश दिया।
साथ ही पौधारोपण में हीरालाल ,लक्की ,इशू मोंटू,भावेश,का विशेष रुप से सहयोग किये।
Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|