
Nbcindia24/balod/ अर्जुन्दा ग्राम परसतराई के गजेंद्र परिवार में खुशियों की लहर आई श्री- घनश्याम गजेंद्र -श्रीमती – लक्ष्मी गजेंद्र की प्रथम बेटी ने जन्म ली जिसकी खुशी को व्यक्त करते हुए, सकारात्मक व रचनात्मक रूप में परिवार के मुखिया श्री – छबिलाल गजेन्द्र (दादा जी ) ने नन्हीं सी परी मां लक्ष्मी के रुप में परिवार में आने के खुशी में अपनी जन्म भूमि गांव में – पीपल ,बरागत,जामुन ,नीम , आम ,आँवला, का पौधरोपण कर बहुत ही प्रेरणादायक व सुंदर संदेश दिया।
साथ ही पौधारोपण में हीरालाल ,लक्की ,इशू मोंटू,भावेश,का विशेष रुप से सहयोग किये।
Nbcindia24
More Stories
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख
राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुआ दंतेवाड़ा साइंस सेंटर,मन की बात, आकाशवाणी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने दंतेवाड़ा साइंस सेंटर का किया गौरवपूर्ण उल्लेख