Nbcindia24/ बालोद / जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने रायपुर निवास में नवनियुक्त प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर बालोद आने का न्योता दिया। प्रभारी मंत्री ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष से जिले की प्रशासनिक एवं राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि बालोद जिला मे सदैव कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही है। जिले का कांग्रेस संगठन एवं कार्यकर्ता ऊर्जावान एवं समर्पित है। आप शीघ्र जिले के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दें। प्रभारी मंत्री में कई विषयों में जानकारी लेते हुए कहा कि प्रदेश में पार्टी की सरकार है और सरकार के मुखिया भूपेश बघेल गांव, गरीब, किसान, युवा एवं महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारा संगठन प्रदेश सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है। हमें इसका जवाब देना चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष की सौजन्य मुलाकात के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आलोक चंद्राकर, शोभा शर्मा,व सीमा यादव उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री उमेश पटेल से मिली जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जिले के बारे में की चर्चा
Nbcindia24
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद