पार्टी के सिपाही हमेशा मुस्तैद रहे : कुंवर सिंह
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण
Nbcindia 24/ देवरीबंगला / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरीबंगला के नवनियुक्त पदाधिकारियों का नर्मदाधाम सुरसुली में शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर ने की। मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक सिपाही सदैव मुस्तैद एवं सतर्क रहता है। वह चुनाव नहीं देखता। पार्टी के आदेश का इंतजार रहता है। भाजपा के लोग झूठी अफवाह फैलाकर माहौल दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता इसका मुंह तोड़ जवाब दें। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार के कार्य का प्रचार प्रसार गांव-गांव में करें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना तथा गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है। इससे सीधा-सीधा किसान को फायदा है। समारोह को गिरीश चंद्राकर, संजीव चौधरी, केजूराम सोनबोईर, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जीवन कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, सुनील गोलछा, शांति भट्ट, सुमन सोनबोईर, हेमलता साहू, दीपिका देशलहरे, संतोष निषाद, सागर साहू, भूषण मारकंडे, ललित हिरवानी, इंदरमन देशमुख, सौरभ देशमुख, राजेश साहू, छक्कन साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद