Nbcindia24/डौंडीलोहारा– बालो जिले के दल्ली राजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग स्थित ग्राम जाटादाह के पास राजनांदगांव व्यापारी पूनमचंद कोचर के दो कर्मचारियों के साथ अज्ञात नकाबपोश द्वारा 13 लाख से भी की लूट की बात सामने आई है. जिसकी सूचना तत्काल व्यापारी व कर्मचारियों द्वारा डौंडीलोहारा थाना में दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डौंडीलोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यापारी के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया. वही इसकी सूचना जिले के आला अधिकारी को दी गई जिसकी सूचना पाते ही जिले का आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बदला जा रहा कि व्यापारी पूनमचंद कोचर राजनांदगांव निवासी मोबाइल का व्यापारी है जो अपने 2 कर्मचारियों को भानूप्रतापपुर क्षेत्र मोबाइल बेचने के बाद कलेक्शन करने भेजा था. जो रात लगभग 11:00 बजे के आसपास लौटने के दौरान जटादाह के पास अज्ञात नकाबपोश द्वारा कार को रोक लूट की घटना को अंजाम दे वहां से फरार हो गया।

खंगाले जा रहें सीसीटीवी फुटेज
वही इस मामले में अर्जुन्दा थाना प्रभारी कुमार गौरव अपनी टीम के साथ मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे हैं. ताकि घटना से संबंधित सुराग मिल सके।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।