मरवाही में मधुमक्खियों के हमले के बाद एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई, अपने साथी के साथ बांध में गया था बुजुर्ग नहाने
राकेश कुमार पेंड्रा/ मरवाही बांध में नहाने गए बुजुर्ग की मधुमक्खियों के काटने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला मरवाही के खुद्दी टोला उसाड़ का हैं जहा शनिवार दोपहर को बुजुर्ग सुंदर सिंह गांव के अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए संगम बांध गया था तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर काटना शुरू कर दिया जिससे वे दोनो मधुमक्खी से बचने इधर उधर भागने लगे, बुजुर्ग सुंदर सिंह का साथी मौके से भागने में तो कामयाब रहा परंतु सुंदर सिंह पर मधुमक्खियों से बचने के लिए झाड़ियों के बीच में घुस गया
जब अपनी जान बचा घर गए एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग के घर नहीं लौटने पर गाँव वाले और उनकी परिजनों को मामले में मामले की जानकारी दी गई जिन्हें ढूंढते हुए झाड़ियों के बिच पहुंचा तो बुजुर्ग की मौत हो चुका था और उनके शरीर में मधुमक्खियों के काटने के काफी निशान थे जिन्हें देख ग्रामीणों द्वारा मरवाही पुलिस को मामले की सुचना दी गई जिसके बाद पुलिस मामले में मर्गकायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी कार्यवाही में जुट गई है अंदेशा जताया जा रहा है की बिजुर्ग की मौत मधुमक्खियों के जादा काटने से हुई है जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो हो पायेगा
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा