“शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण” से सम्मानित हुए: जितेंद्र पटेल

बालोद/ विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर NOVEL TEACHERS CREATIVE FOUNDATION ने पूर्व माध्यमिक शाला चापाटोला विकास खण्ड मोहला के प्रधान पाठक जितेंद्र पटेल को “शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण” सम्मान से सम्मानित किया। होटल गुरु ग्रेस बालोद में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी (समग्र शिक्षा मिशन बालोद) व अरुण कुमार साहू अध्यक्ष नावल टीचर्स क्रियेटिव फाउंडेशन ने जितेंद्र पटेल को अभिनंदन पत्र और प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में जितेंद्र पटेल ने कहा शिक्षक का स्वभाव विद्रोही का होना चाहिए अर्थात शिक्षक का कार्य तथ्यों को पुष्टि करने का ही नहीं हैं बल्कि छात्रों में तर्कों के साथ अवधारणाओ कि समझ विकसित करना हैं।उन्होंने बताया कि उनकी शाला से विगत चार पांच वर्षो से राष्ट्रीय सह -साधन छात्रवृत्ति परीक्षा में स्कूल का प्रदर्शन 60%के आस -पास रहा हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय के चयन में भी शाला का प्रदर्शन बेहतर रहा हैं। वें आगे कहते हैं कि छात्र स्वभावतः सृजनात्मक होते हैं उन्हें बस शैक्षिक वातावरण के साथ दिशा देना होता हैं और यही दायित्व शिक्षक का हैं।हमारे संस्था में गेंदराम टंडन (विज्ञान )और लालचंद वर्मा (गणित )के साथ हम तीन शिक्षक सेवाएं दे रहें हैं। सभी मिलजुल के प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कराते हैं, हमारे सभी शिक्षक सृजनशील हैं। हमारा मूल मंत्र हैं “वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिता “अर्थात हम राष्ट्र को जीवंत और प्राणवान बनाने वाले पुरोहित हैं। देश का भविष्य गतिशील व वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण हो, इन्हीं विचारों से सेवा देना शिक्षक का कर्तव्य हैं।

Nbcindia24