नवरात्रि विशेष: क्या दंतेवाड़ा नही जा पाते, तो आइये इस दुर्गा पंडाल और करें बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन

धर्मेन्द्र यादव / पूरे भारत में शारदीय नवरात्र की धूम है इसी बीच धमतरी जिसे धर्म के नगरी के नाम से जाना जाता है वो भला इस शुभ नवरात्रि के अवसर पर कैसे पीछे रह सकता है धमतरी में जगह जगह मां भवानी दुर्गा पंडालों में विराजमान हुई है लेकिन शहर के एक दुर्गा पंडाल ऐसे है जो आकर्षण ही नहीं बल्कि जो लोग दंतेश्वरी मंदिर नही जा पाते उन्हें मंच व मूर्ति के माध्यम से समिति के लोगो द्वारा 9 दिनों तक बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करवा रहे है हर वर्ष देवी सिद्ध स्थानों के मंदिरों जैसे अंगार मोती बिलाई माता बम्लेश्वरी जैसे छत्तीसगढ़ के कई विशेष देवी मंदिरों को मंच में दर्शाते करते आ रहे है इस बार पूरे धमतरी में सबसे अलग मंच व मूर्ति इस दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा दिखाई जा रही है दंतेवाड़ा के थीम में मां दंतेश्वरी की मूर्ति स्थापित किया है जिन्हें निहारने व माता की पूजा करने पड़ी संख्या में दर्शनार्थी दुर्गा पंडाल पहुँच रहे है

टिकरा पारा शारदा चौक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेंद्र ने बताया कि पिछले 150 सालो से समिति हर शारदीय नवरात्र में पंडाल के माध्यम से मां दुर्गा की प्रतिमा रख रहे है इस बार मां दंतेश्वरी का प्रतिमा व मंच में मां दंतेश्वरी मंदिर का थीम दिखाए जाने का उद्देश्य यही है की जो लोग दूर दंतेवाड़ा नही जा सकते उन्हें आसानी से मां दंतेश्वरी की दर्शन कर सके इसके अलावा दूर दराज से लोग दर्शन करने आ रहा है क्षेत्र में खुशी का लहर है लोग दर्शन कर दंतेवाड़ा मंदिर जाने जैसा ही अनुभव कर रहे है ।

Nbcindia24