स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा रुद्री के रुद्रेश्वर घाट में 656 लावारिस लाशो का सामूहिक तर्पण और पिंडदान

धमतरी @ जिले में स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा 656 लावारिस क्लासों के अंतिम संस्कार 2004 से करते आ रही है,वही आज स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा रुद्री स्थित रुद्रेश्वर घाट में 656 लावारिस लाशो का सामूहिक तर्पण और पिंडदान किया गया. स्वर्ग धाम सेवा समिति के अशोक पवार ने बताया कि यह कार्य 2004 से निरंतर अब तक लगातार जारी है जो आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा।

यह कार्य को तब से शुरू किया गया जब से धमतरी के जिला अस्पताल के गेट में एक महिला के लाश पड़ी हुई देखी और आसपास के लोगों से पूछा गया तो पता चला कि इस लाश का कोई वारिश नहीं है और इसका अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है तब से स्वर्ग धाम सेवा समिति द्वारा इस कार्य को किया जा रहा है.

Nbcindia24

You may have missed