नक्सली बना रहे थे जवानों को नुकसान पहुचाने की रणनीति ,गस्त के दौरान जवानो ने नक्सली कैम्प किया ध्वस्त 

नक्सलियों के पास से पहली बार मिला बीपीएल led टीवी सेट मोके से 10 और 5 किलों दो जिंदा IED ,हथियार और भारी मात्रा में विस्पोटक हुआ बरामद 

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा @ जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन किये जा रहा है भेजी इलाके में जवानों ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर दिया है वही मोके से नक्सलियों के पास पहली बार LED टीवी बरामद हुआ है वही नक्सली शहीद सप्ताह मना रहे है नक्सली इस द्वारा मारे गये साथियो को याद करते है वही इस द्वरान नक्सली पुलिस जवानों को नुकसान पहुचाने के लिये रणनिति भी तैयार करते है।

वही आज जवानों को सूचना मिली थी कि नक्सली भेजी इलाके भारी मात्रा में नक्सलियों का जमावड़ा है वही अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम दंतेशपुरम, भण्डारपदर, नागाराम, कोराजगुड़ा व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए

अभियान के दौरान आज रविवार को प्रातः लगभग 8 बजे ग्राम दंतेशपुरम के जंगल-पहाड़ी में पुलिस जवानाें काे अपनी ओर आते देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी की आड़ लेकर भागने में सफल हुए वही घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से टीवी, भरमार बंदूक, टिफिन बम, दवाईयां व अन्य भारी नक्सल सामाग्री बरामद किया गया।

नक्सलियों के डम्प से बरामद सामग्रियों में एक भरमार बंदूक एक, टीवी (बीपीएल कंपनी) एक, टिफिन बम एक, प्रेसर आईईडी स्विच एक, सिंरिंज 49, ढफली एक, ढोलक एक, बम फटाका दो, मोबाइल चार्जर दो, बैटरी पिन एक, नक्सली बेनर एक, नक्सली साहित्य 25, नक्सली नोट बुक 10 तथा दवाईयां बरामद कर अभियान में शामिल सुरक्षा बलों के सभी जवान सकुशल सुरक्षित कैम्प वापस लाैट आये हैं

मनीष रात्रे डीएसपी ने बताया

सुकमा डीएसपी मनीष रात्रे ने बताया की भेजी इलाके में नक्सलियो की मवजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान ऑपरेशन पर निकले थे दन्तेसपुरम के जंगलो में नक्सलियों के कैम्प पर जवनो ने धाबा बोला नक्सली मोके से भाग खड़े हुए वही मोके से एक टीबी ,दो जिंदा ied और भरमार बन्दूक के साथ भारी मात्रा में विस्पोटक और नक्सली समाग्री बरामद हुई है

Nbcindia24

You may have missed