धमतरी @ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटने से कार सवार की मौत हो गई है ,यह हादसा रविवार की देर शाम कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम थूहा के पास हुआ है ।
बताया जा रहा है कि कार सवार ग्राम थुहा की ओर से गुजर रहा था इस दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी और पलट गई थी जिससे उसकी मौत हुई है मृतक को भिलाई निवासी ओमप्रकाश यादव बताया जा रहा है,इधर हादसे की सूचना के बाद कुरूद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी क्रेन के माध्यम से कार को सीधी कर खेत से बाहर निकाला गया वहीं मृतक के शव को मरचुरी भेजा गया हादसे के बाद मौके में लोगो की भीड़ भी जमा हो गई थी पुलिस ने बताया हादसे में कार सवार की मौत हुई है पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Nbcindia24
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल