विजय साहू कोंडागांव/ जिला के फरसगांव थाना अंर्तगत ग्राम सिंगारपुरी तालाब के पास एक कार अनियंत्रित होकर दो से तीन बार पलटी गई हादसे में कार चालक शिक्षक गंभीर रूप घायल हो गया जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक सुशांत सज्जल आलोर स्कूल में पदस्थ थे और कुछ दिनों पूर्व जिला कार्यालय में सहायक जिला मिशन समन्वयक के पद पर भी थे।
Nbcindia24
More Stories
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?