रंजन दास बीजापुर/ भाजपा नेता तिरुपति कटला की हत्या के आरोप में तोयनार सरपंच और कांग्रेस नेता विजय पाल शाह मंडावी और गांव के एक युवक की गिरफ्तारी को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बताया है। विक्रम का कहना है कि घटना के बाद विजय पाल ने लहुलुहान तिरुपति कटला को मानवता दिखाते अस्पताल पहुंचाने वाहन बंदोबस्त किया था इतना ही नहीं घटना के चश्मदीद सुरेश कटला ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बड़ा सवाल ये है कि तब चश्मदीद ने विजयपाल का नाम क्यों नहीं लिया था..? विक्रम का आरोप भाजपा राजनीतिक द्वेष में कांग्रेस नेताओं को निशाना बना झूठे, फर्जी मामले बनाकर जेल में भरने का कुचक्र रच रही है। कांग्रेस भाजपा की साजिश से डरने वाली नही, बल्कि डटकर मुकाबला करेगी।
दरअसल छह माह पूर्व 01 मार्च 2024 को भाजपा नेता तिरुपति कटला शादी समारोह में शामिल होने ग्राम तोयनार गए थे जहां से लौटते वक्त उनकी हत्या कर दी गई थी इस हत्याकंठ को नक्सलियों द्वारा अंजाम देने की बात कही जाती है पुलिस ने मामले में ग्राम तोयनार सरपंच और कांग्रेस नेता विजय पाल शाह मांडवी और गांव के एक युवक की गिरफ्तारी की जिसके बाद से मामले में सियासत तेज हो गई है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल