कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा बलौदाबाजार पहुंच घायलों और मृतक के परिजनों से की मुलाकात

छत्तीसगढ़/ बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 ग्रामीणों की मौत हो गई वही 4 लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना मुख्यालय से लगे ग्राम मोहतरा की है जहा रविवार की दोपहर 3:30 बजे गरज चमक के साथ बारिश होने के कारण गांव में तालाब किनारे महुआ पेड़ के नीचे कुछ ग्रामीण बैठे हुये थे इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गया है। वही 4 लोग गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती है, जो खतरे से बाहर बताये जा रहें है।

बतलादे घटना के बाद जिले के कलेक्टर दीपक सोनी अस्पताल पहुँच घायलों से मुलाकात उनका हाल जाना और सीएमएचओ को घायलों का बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा भी तत्काल रायपुर से बलौदाबाजार पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर कलेक्टर दीपक सोनी को घायलों का बेहतर इलाज के निर्देश दे ग्राम मोहतरा पहुंच कर मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर तात्कालिक सहायता राशि 15–15 हजार दी। वही मृतकों के परिजन को आपदा राहत के तहत 4–4 लाख रुपए राशि देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है।

Nbcindia24

You may have missed