छत्तीसगढ़ में रविवार 8 सितंबर को आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठे ग्रामीण पर आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दुःख मौत हुई है तो वही 4 घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है।
भाई-बहन की मौत
वही अभनपुर से दुख:द खबर सामने आई है जहां अपने भाई के घर तीजा मनाने आई बहन को तीजा मनाकर वापस उनके घर छोड़ने जा रहें भाई और बहन की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृत्यु हो गई मृतक भाई रायपुर टिकरापारा का रहने वाले हैं जो राजिम कोपरा निवासी अपनी बहन को उनके घर छोड़ने जा रहे थे इसी बीच तेज बारिश होने पर जंगल सफारी उपरवारा चौक में रूक गए जहां आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की मौत हो गई वही साथ एक बच्ची थी जो सुरक्षित है।
आकाशीय बिजली गिरने से 24 मवेशियों की मौत,5 मवेशी भी घायल
अंतागढ़-रावघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शाम 5 बजे आतुरबेड़ा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 24 मवेशियों की मौत हो गई है जिनमे 3 बैल,4 गाय और 17 बकरी शामिल है तो वही 5 मवेशी गंभीर रूप से घायल है
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज