जिस पेड़ पर युवक ने लगाई फांसी उसी पेड़ के नीचे बना हुआ था माँ का मठ, माँ के दशगात्र के दूसरे दिन ही की आत्महत्या,कारण अज्ञात

धमतरी @ नगरी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सिहावा थाना अंतर्गत ग्राम साकिन पाइकभाटा के पास एक युवक ने फांसी लगा ली। मृतक की पहचान लेखराम ध्रुव के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 40 वर्ष थी। यह घटना मंगलवार को हुई थी, जब युवक ने पाइकभाटा से बोरई जाने वाले मार्ग पर एक चिराई जाम के पेड़ में फांसी लगाई। बताया जा रहा है कि जिस पेड़ पर युवक ने फांसी लगाई, उसी पेड़ के नीचे उसकी मां का मठ बना हुआ है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था जो मां के दशगात्र के दूसरे दिन ही युवक ने फांसी लगाई। सिहावा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सिविल अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।लेखराम ध्रुव की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Nbcindia24

You may have missed