रंजन दास बीजापुर/ कलेक्टर संबित मिश्रा ने पदभार ग्रहण के पश्चात ही माह के प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन आयोजित करने का फैसला लिया।आज जनदर्शन का शुभारंभ हुआ।
जिले में भारी बारिश के बावजूद लोग अपनी -अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराने जिला कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर ने सभी आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम का लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जनदर्शन के माध्यम से अधिक से अधिक समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु व्यापक रूप से जमीनी स्तर पर समुचित प्रचार -प्रसार भी किया गया था।
जिसके परिणामस्वरूप लोग बरसते पानी में बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिए।
आवेदकों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर के विभिन्न समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें रोजगार,भवन निर्माण,वार्ड की समस्या एवं बुनियादी सुविधाएं, स्कूल, छात्रावास सहित अन्य आवेदन लेकर कलेक्टर के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री