दादी की हत्या करने वाले पोते को हुई आजीवन उम्र कैद की सजा
घटना दिनांक से एक वर्ष के अंदर मामले पर फैसला*
,
अपर सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड किरण थवाईत ने सुनाई आरोपी पोते को सजा
अपनी बुजुर्ग दादी को टंगिया से मारकर मौत के घाट उतार देने वाले पोते को हुई उम्र कैद की सजा और 5000 रुपये अर्थ दंड ।
राकेश कुमार पेंड्रा जिला/ दरअसल मामला पेण्ड्रा थाना अंतर्गत ग्राम कुड़कई गौटियांपारा का है जहां बीते साल अक्टूबर में विकास कश्यप जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष के आसपास है उसने अपनी बुजुर्ग दादी अमरीका बाई को अपनी ही बाड़ी के अंदर धारदार हथियार टंगिया से बड़ी बेदर्दी के साथ सिर और गर्दन के पास मार कर लहूलुहान कर दिया था, जोकि अमरीका बाई की मौके पर ही मौत हो गयी थी।
लगभग साल भर के अंदर न्यायालय ने सुनवाई के बाद अपनी दादी की हत्या करने पर आरोपी विकास कश्यप पर भारतीय दंड संहिता 302 के तहत आरोप सिद्ध पाया गया जिसके बाद उसे आजीवन कारावास के साथ 5 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई है। हत्या के इस मामले में पंकज नगायच लोक अभियोजक ने पैरवी की ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम