राकेश कुमार पेंड्रा। जिला पेंड्रा के अमरपुर में देर रात एक अजीबोगरीब हादसा घटित हो गया. ग्राम अमरपुर में जब एक महिला अपने घर में बने टॉयलेट के अंदर गई तो उसके होश उड़ गए। टॉयलेट के अंदर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ देखा. जिसे देख उसके होश उड़ गए। यह घटना पेंड्रा जनपद से कुछ दूर स्थित अमरपुर गांव की है. यहां के रहने वाले लल्लू गुप्ता के घर की एक महिला अपने घर के शौचालय में गई हुई थी। जैसे ही महिला शौचालय के दरवाजा को खोलकर अंदर गई दरवाजे के बगल से उसे फुस्कारने की आवाज सुनाई दी जैसे ही महिला ने सामने दरवाजे की ओर देखा दरवाजे के बगल में एक इंडियन कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था. सांप को देखकर महिला चीख पड़ी और शौचालय के अंदर ही सांप के सामने फंस गई महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के बाकी सदस्य वहां पहुंच गए और सांपों का रेस्क्यू करने वाले सर्पमित्र द्वारिका को कॉल कर बुलाया गया। और सर्पमित्र घर पहुंच 10 मिनट की कड़ी मशक्त के बाद सांप का रेस्क्यू किया, जिसके बाद घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली। बतादें बरसात के दिनों में सर्प बिलों से निकल घरों में घुस आते है जिससे कतरा बना रहता है ।
अजीबो-गरीब मामला: फन फैलाए बैठा कोबरा ने महिला को बाथरूम में किया कैद

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम