आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद के गांधी मैदान में आज विशाल और धरना प्रदर्शन किया

गरियाबंद @ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर गरियाबंद के गांधी मैदान में आज विशाल और धरना प्रदर्शन दिया, इस दौरान बारिश में कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव कार्यकर्ताओं को समर्थन देने उनके मंच पर पहुंचे, तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ ,धरना स्थल पर पहुँचे कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले कई वादे किए थे, लेकिन अब तक उन्हें पूरा नहीं किया गया है।

जनक ध्रुव ने आरोप लगाया, कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से नाकाम और फेल हो चुकी है, यही कारण है, कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समेत प्रदेश के कई विभागों के कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं, धरने में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष ने कहा कि चाहे बारिश हो, आंधी आए या तूफान, वे अपने धरने से पीछे नहीं हटेंगी, उन्होंने बताया कि विधायक जनक ध्रुव के समर्थन से कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा है, और वे तब तक संघर्ष जारी रखेंगे, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, लगभग दो से ढाई हजार कार्यकर्ता गांधी मैदान से गौरव पथ और तिरंगा चौक होते हुए आगे बढ़े।

रैली के बाद कार्यकर्ताओं ने गरियाबंद एसडीएम को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा, रैली और धरने में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरकार से वादा निभाने और चुनाव पूर्व किए गए आश्वासनों को लागू करने की मांग की, मांगे पूरी नहीं होने पर 19 सितंबर को रायपुर में करेंगे विशाल धरना प्रदर्शन ।

Nbcindia24

You may have missed