CG: यात्रियों से भारी चलती बस का ड्राइवर हुआ बेहोश, मची चीख पुकार..

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार शाम बड़ा हादसा टल गया। दुर्ग जा रही एक यात्री बस का ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया। कंडक्टर ने तुरंत ब्रेक लगाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर सहित 5 यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से गुंडरदेही अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

गुंडरदेही पुलिस के अनुसार दल्लीराजहरा से दुर्ग जा रही पायल बस सर्विस शाम 4.45 बजे बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर सिकोसा गांव के पास हादसे का शिकार हुई। घायलों में बस ड्राइवर गुंडरदेही निवासी गिरधारी निर्मलकर (40) और पटेली (डौंडी) से ग्वालियर जा रहे यात्री अनिल शर्मा(45) शामिल हैं। तीन अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जो प्राथमिक इलाज के बाद घर लौट गए।

चलती बस में ड्राइवर हुआ बेहोश

प्रत्यक्षदर्शी वीरेंद्र साहू ने बताया कि सामने बैठे यात्रियों ने देखा कि ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया। हादसे के बाद जब यात्रियों ने उसे बाहर निकाला, तब भी वह होश में नहीं था। गुंडरदेही टीआई मनीष शेंडे ने कहा कि यात्रियों के अनुसार ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने से हादसा हुआ। फिलहाल उसके स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि बीपी, शुगर या अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने जैसी वजह से भी ऐसी स्थिति हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है।

खराब बस को ले जा रहे थे दुर्ग – यात्री

यात्री अनिल शर्मा ने बताया कि बस लाटाबोड़ से ही खराब चल रही थी। पीछे के चक्के का पट्टा टूटा होने की आशंका यात्रियों ने जताई थी। बस एक ओर झुककर चल रही थी। लेकिन ड्राइवर ने धीरे-धीरे बस दुर्ग की ओर बढ़ा दी। हादसे के वक्त बस की स्पीड कम थी। इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

Nbcindia24

You may have missed