गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद

गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद करवा दिया गया.देर से पहुंचे अफसर बाहर कई अधिकारी और कर्मचारी गेट के बाहर ही खड़े रह गए.पहले भी दी गई थी, चेतावनी कलेक्टर भगवान दास उइके ने पहले भी नोटिस और समझाइश दी थी.जनता ने किया स्वागत नागरिकों ने कहा अब कामकाज समय पर होगा, इंतजार नहीं करना पड़ेगा.भविष्य में होगी कार्रवाई कलेक्टर ने संकेत दिए आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते.

Nbcindia24

You may have missed