Nbcindia24/छत्तीसगढ़। दिल्ली की सीमा पर आंदोलनरत किसानों का देशव्यापी चक्का जाम के आह्वान को छत्तीसगढ़ का मिला समर्थन जिला बालोद सहित पूरे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर चक्काजाम कर किया गया प्रदर्शन।
दरअसल केंद्र सरकार की तीन कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले तीन माह से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम का आह्वान किया था जिसका जिला बालोद सहित पूरे छत्तीसगढ़ में समर्थन देखने को मिला किसान मजदूर संघ व सीटू के द्वारा कृषि बिल के खिलाफ अपना समर्थन देते हुए बालोद जिले के दल्ली राजहरा-बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग स्थित मानपुर चौक में चक्काजाम कर केंद्र सरकार की कृषि का विरोध किया गया जिसे कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया वही पूर्व विधायक व किसान मजदूर संघ के नेता कृषि कानून बिल को किसान विरोधी बिल बदला इसे वापस लेने की मांग की।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में