इस जिले के एक गांव में पक्षियों का एक ऐसा प्रेमी है जिनका एक आवाज सुन चिड़िया उड़ चले आती है।

एनबीसी इंडिया 24 यूट्यूब चैनल पर देखें पूरी खबर

Nbcindia24/छत्तीसगढ़। बिसालिक राम साहू का एक आवाज से उड़ आते है पंछी बालोद जिले के अंतिम छोर में बसा ग्राम पंचायत देवरी (द) का निवासी है जो पिछले लगभग 29 सालों से रोजाना प्रातः 5:30 गाँव में पक्षियों को एक आवाज लगा बुला उन्हें खाने को देते हैं इस प्रेमी की आवाज सुन सबसे पहले बड़े पक्षी चील पहुंच अपने हिस्से का आहार लेते हैं उसके बाद कौवा, सल्हाई, कोड़ेला सहित कई तरह के पक्षी पहुंच अपने अपने हिस्से का खा बाकी ले उड़ते हैं सालिक राम बतलाते हैं कि 1991 में एक पंछी को दूसरे पंछी को पकड़ जिंदा खा रहे थे जिसे देख उनका मन विचलित हुआ तब से उन्होंने ठान लिया कि क्यों ना मैं इन पंछियों को कुछ खाने को दु जिससे यह पंछी एक दूसरे को ना खाएं तब से शुरु हुआ कारवां आज तक निरंतर जारी है।

आपको बतलादे बिसालिक राम का गांव में एक छोटा सा झोपड़ी नुमा होटल है जिनसे दो पैसा कमा अपने और परिवार का जीवका चलाते हैं और इन्हीं होटल में बने  समोसा, खस्ता, भजिया से पंछियों का पेट भर अपना बड़ा दिल दिखाते हैं वही भोज कुमार साहू सहित के ग्रामीण पंछियों के प्रति बिसालिक की प्रेम को देख उनके तारीफ करते नही थकते।

भोज साहू, पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीण

Nbcindia24

You may have missed