बालोद/ जिला के डौंडी लोहारा नगर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां राजनांदगांव से दल्ली राजहरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे ऑटो रिपेयर सेंटर दुकान में जा घुसा ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुकान और ट्रक का सामने हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही ट्रक चालक ट्रक में फस गया था जिन्हें जेसीबी मशीन और कटर का इस्तेमाल कर लगभग 1 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
गनीमत रही की हादसा दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास होने से ऑटो रिपेयर सेंटर का संचालक अपनी दुकान बंद कर खाना खाने चला गया था वरना एक बड़ा हादसा और जनहानि हो सकता था।
डौंडी लोहारा टीआई लक्ष्मी जयसवाल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक संतोष यादव राजनांदगांव का रहने वाला है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया वही ट्रक का मालिक विक्की शाह दल्ली राजरहरा का रहने वाला है पुलिस द्वारा मामले की जांच कार्रवाई जारी है
More Stories
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।
धमतरी जिले के मेचका में भगवान शिव की 40 फिट भव्य प्रतिमा जल्द बनकर होगा तैयार