बीजापुर ब्रेकिंग : जवानों की सतर्कता से बड़ी नक्सली वारदात टली,बेदरे मार्ग पर 10 किलो वजनी बम बरामद, मौके पर किया गया निष्क्रिय

बीजापुर@ माओवादियो द्वारा आहूत बंद के बीच पुलिस की मुस्तैदी ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे मार्ग पर अंबेली नाला के आगे पुलिया के नीचे 10 किलो वजनी आईईडी लगाया था।

जिसे थाना कुटरू, डीआरजी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी-माईनिंग के दौरान बरामद करते मौके पर निष्क्रिय किया गया। IED कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।

Nbcindia24

You may have missed