बीजापुर@ माओवादियो द्वारा आहूत बंद के बीच पुलिस की मुस्तैदी ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।जवानों को निशाना बनाने नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे मार्ग पर अंबेली नाला के आगे पुलिया के नीचे 10 किलो वजनी आईईडी लगाया था।

जिसे थाना कुटरू, डीआरजी एवं बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी-माईनिंग के दौरान बरामद करते मौके पर निष्क्रिय किया गया। IED कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
Nbcindia24

