दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा@ जिले में अपराधियों पर कार्यवाही के तहत् पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गीदम पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है उसी तारतम्य में कल सोमवार को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध रूप से गांजा लेकर नकुलनार से गुमडा होते हुए गीदम की ओर आ रहे है इसी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक संजय यादव के हमराह में थाना स्टाफ का टीम गठित किया गया।
टीम द्वारा गीदम गुमडा मार्ग पर सफलता पूर्वक नाके बंदी कर मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन. 5861 में एक बोरी में रखे गांजा के साथ दो व्यक्तियों दीपक कुमार एवं हिमांशु पाण्डेय निवासी नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा को पकडा़ । एनडीपीएस एक्ट एवं नवीन कानून (बीएनएसएस) के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपियों के पास से एक बोराी में रखे 03 पैकेट कुल वजन 5.03 किग्रा गांजा एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी18 एन5861 संयुक्त कीमती 75000/रू0 जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 20(बी) एव बीएनएस की धारा 3(5) के तहत् एफआईआर. दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जा रहा है।
मुखबिर के सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध गांजा तस्करों को पकड़ने एवं कार्यवाही करने में थाना गीदम से उपनिरीक्षक संजय यादव , सउनि0 नरेन्द्र भारती,अनिल धु्रवे, प्र0आर0 राजकुमार सिंह, आशीष नाग, उत्तम मण्डावी, आरक्षक देवचरण मरकाम, ईश्वर राम ठाकुर, रामचन्द्र जुर्री का विशेष योगदान रहा।
आरोपियो के नाम:-
1. दीपक कुमार पिता राम सेवक उम्र 32 वर्ष
2. हिमांशु पाण्डेय पिता रमाकांत पाण्डेय उम्र 32 वर्ष, नकुलनार थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाडा
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल