Breaking
Wed. Nov 19th, 2025
Nbcindia24 यूट्यूब चैनल पर देखें पूरी खबर

अक्सर हमनें पुलिस को बदनाम होते देखा और सुना, पर कल बुधवार की कहानी कुछ अलग हैं। जहां सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की पुलिस ने एक युवती की जान उस वक्त बचाई जब मूकदर्शक बने आमजन पानी तैरती युवती को मृत मान फोटो विडियो बनाने में मशगूल थे।

दरअसल बैकुन्ठपुर के झुमका बाँध मे एक युवती का शरीर बाँध के पानी मे किनारे पर तैरता देखा गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला को मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पेट्रोलिगं पार्टी को रवाना किया गया और मौके पर पहुँचने पर तसदीक करने पर यह पाया गया की युवती की उँगली हिल रही है। वही आँखों मे भी हरकत है। युवती की उँगली और आँख मे हरकत देख तत्काल उसे पानी से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय उपचार हेतू लाया गया हैं। जहाँ युवती का उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

हालांकि युवती की स्थति समान्य नही हो पाने के कारण अभी युवती का बयान और घटना का कारण सामने नही आ पाया है। कल बुधवार को कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर पुलिस टीम की तत्परता से एक युवती की जान बचा ली गई पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई और लोगों ने युवती को मृत मान कर फोटो और विडियो बनाने का काम जारी रखा, इसके विपरीत मामले में अगर सिटी कोतवाली पुलिस समय पर नही पहुँचती तो युवती की जान भी जा सकती थी।

Nbcindia24

Related Post

You Missed