अक्सर हमनें पुलिस को बदनाम होते देखा और सुना, पर कल बुधवार की कहानी कुछ अलग हैं। जहां सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की पुलिस ने एक युवती की जान उस वक्त बचाई जब मूकदर्शक बने आमजन पानी तैरती युवती को मृत मान फोटो विडियो बनाने में मशगूल थे।

दरअसल बैकुन्ठपुर के झुमका बाँध मे एक युवती का शरीर बाँध के पानी मे किनारे पर तैरता देखा गया, जिसकी सूचना थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला को मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पेट्रोलिगं पार्टी को रवाना किया गया और मौके पर पहुँचने पर तसदीक करने पर यह पाया गया की युवती की उँगली हिल रही है। वही आँखों मे भी हरकत है। युवती की उँगली और आँख मे हरकत देख तत्काल उसे पानी से बाहर निकाल जिला चिकित्सालय उपचार हेतू लाया गया हैं। जहाँ युवती का उपचार जारी है और स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

हालांकि युवती की स्थति समान्य नही हो पाने के कारण अभी युवती का बयान और घटना का कारण सामने नही आ पाया है। कल बुधवार को कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर पुलिस टीम की तत्परता से एक युवती की जान बचा ली गई पुलिस के इस कार्य की सराहना की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ वहाँ जमा हो गई और लोगों ने युवती को मृत मान कर फोटो और विडियो बनाने का काम जारी रखा, इसके विपरीत मामले में अगर सिटी कोतवाली पुलिस समय पर नही पहुँचती तो युवती की जान भी जा सकती थी।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा