बालोद जिला दल्ली राजहरा परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलोदा आश्रित गांव छप्पर पारा अरजगुंड्रा में हाथी कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलतराई बिट रेंज अरजगुंड्रा भगवान सिंह कमेटी पिता श्रीराम का हांथी कुचलने से मौत हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही दल्ली राजहरा रेंजर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है।
आपको बतलादे की बीते दो दिनों से हाथी का दल तीसरी बार जिले में तस्तक दी है। जो गुरुर वन परिक्षेत्र बड़भूम रेंज में मौजूदगी के बाद बीती रात्रि दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र मंगलतरई पहुँचा हुआ था।
Nbcindia24
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में