Exclusive- हाथी रिटर्न हाथी कुचलने से ग्रामीण की मौत।

बालोद जिला दल्ली राजहरा परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलोदा आश्रित गांव छप्पर पारा अरजगुंड्रा में हाथी कुचलने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलतराई बिट रेंज अरजगुंड्रा भगवान सिंह कमेटी पिता श्रीराम का हांथी कुचलने से मौत हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही दल्ली राजहरा रेंजर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है।

आपको बतलादे की बीते दो दिनों से हाथी का दल तीसरी बार जिले में तस्तक दी है। जो गुरुर वन परिक्षेत्र बड़भूम रेंज में मौजूदगी के बाद बीती रात्रि दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र मंगलतरई पहुँचा हुआ था।

Nbcindia24

You may have missed