छत्तीसगढ़/ बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत बघिमा में संचालित ढाबा से नक्सली कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने इनपुट्स के आधार पर बीती रात ढाबा से फरार नक्सली अनिल यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब ढाबे की तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में शराब और हथियार जप्त किया है।

मुख्यमार्ग स्थित ग्राम पंचायत बघिमा में ढाबा संचालित है जहां से पुलिस ने नक्सली अनिल यादव को गिरफ़्तार किया है। अनिल यादव रांची के रहने वाला है और वो यहीं आया हुआ था। पुलिस ने दलबल के साथ नक्सली को पहले गिरफ्तार किया और आज सुबह पुलिस की टीम ने जब ढाबे की तलाशी ली तो आंखे फ़टी की फटी रह गई। ढाबे से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब,तलवार,खुखरी और अन्य वेपन्स जप्त किये हैं। इस नक्सली को पुलिस पिछले 2 साल से तलाश कर रही थी। सामरी थाना क्षेत्र में अनिल यादव आगजनी के मामले में शामिल था लेकिन 2 साल बाद जब इसकी गिरफ्तारी हुई तो ढाबे का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस की कई टीमें इस मामले की विवेचना कर रही है। पुलिस द्वारा विवेचना के बाद जल्द ही नक्सलियों से जुड़े और कई मामले खुलासा होने का अंदेशा है जिसकी तैयारियों में पुलिस जुटी हुई है।

More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा