दुख:द: मंगलवार को बालोद जिला के ग्राम भेंडी में नाला में बहा मासूम 3 साल के नैतिक की डेड बॉडी आंगनबाड़ी से लगभग 3 किलोमीटर दूर भेड़ी और ग्राम बड़गांव के मध्य सरहद नाला से बरामद कर लिया गया है मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन की टीम परिजनों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है प्रशासन द्वारा पूरी घटना की जांच के लिए चार सदस्य टीम बनाई गई है जो पूरे मामले में जांच और बयान ले प्रशासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।
बालोद: नाला में बहा नैतिक की तलाश में नगर सैनिक के साथ आज दुर्ग की एसडीआरएफ टीम ने संभाला मोर्चा. क्या है पूरा मामला पड़े पूरी खबर..
क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर
Nbcindia24

