बालोद: नाला में बहा नैतिक की तलाश में नगर सैनिक के साथ आज दुर्ग की एसडीआरएफ टीम ने संभाला मोर्चा. क्या है पूरा मामला पड़े पूरी खबर..

आंगनबाड़ी से नाला में बहा मासूम नैतिक की तलाश में नगर सैनिक के बाद दुर्ग से पहुंचे एसडीआरएफ टीम ने संभाला मोर्चा, चलाया जा रहा संयुक्त रेस्क्यू अभियान

बालोद/ जिला के डौंडी लोहारा नगर से लगभग 1 किलोमीटर दूर ग्राम भेड़ी में मंगलवार रोजाना की तरह 3 वर्षीय नैतिक आंगनबाड़ी गया हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में भोजन के बाद 12 से 1:00 बजे के मध्य खेलते खेलते आंगनबाड़ी के पीछे बह रहे नाला में गिर गया, उनके साथ आंगनवाड़ी गए अन्य मासूम बच्चों ने उसे देख लिया, लेकिन मासूम और समझ नहीं होने से घटना की जानकारी नहीं दे पाए, आंगनबाड़ी की छुट्टी कर जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को छोड़ने उनके घर गए, जब आंगनवाड़ी में नैतिक को ना देख उनके परिजन से पूछा क्या नैतिक आ गए तो परिजन ने कहा नहीं आए,  इस बात को सुन पास में ही खड़ा आंगनबाड़ी का अन्य बच्चा बताया कि वह नाला में गिर गया है, इस बात को सुन दौड़ते-भागते परिजन नाला के पास पहुंच नैतिक को ढूंढने का प्रयास किया, मामला गांव में आग की तरह फैल गया तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई,  इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच नगर सैनिक की टीम बुला छोटे नाला से लेकर बड़ा नाला में नैतिक की तलाश में सर्च अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाया, अंधेरा होने के चलते देर रात सर्च अभियान को रोक दिया गया ।

लगभग 20 घंटे से दूर कलेजे के टुकड़े को लेकर माता-पिता और परिजन बेहद चिंतित है हर वक्त यही विनती कर रहे हैं कि उन्हें उनका मासूम नैतिक सुरक्षित उन्हें मिल जाए।

डौंडी लोहारा थाना प्रभारी लक्ष्मी जयसवाल ने बताया कि मंगलवार को नैतिक की तालाश में लगभग 2 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया आज दुर्ग से SDRF टीम बुला जिले के नगर सैनिक टीम के साथ दोबारा संयुक्त रेस्क्यू अभियान चालू किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed