छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़,एक माओवादी ढेर,शव के साथ हथियार ,पिट्टू व अन्य सामग्री बरामद
रंजन दास बीजापुर @ छत्तीसगढ़ एवं तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में जिला बीजापुर – जिला मुडगू के सरहदी ईलाका में तेलंगाना ग्रेहाउण्डस बल एवं बीजापुर डीआरजी बल द्वारा नक्सल विरोधी अभियान कल से संचालित किया गया था।
इस अभियान के दौरान आज सुबह लगभग 10ः00 बजे थाना ईलमिड़ी अंतर्गत सीमलटोडी जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बल एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 01 पुरूष माओवादी का शव एवं 01 नग कार्बाइन, ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, पिटठू एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया है ।घटना स्थल के आसपास सघन सर्चिंग जारी है।विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जायेगी ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल