छुटवाई कैंप पर अटैक में शामिल सात नक्सली चढ़े पुलिस के हत्थे, इनमे 2 पर इनाम था घोषित
रंजन दास बीजापुर @ नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।तर्रेम थाना अंतर्गत नक्सल आपरेशन पर निकली एसटीएफ, कोबरा 210 और सीआरपीएफ 153 की संयुक्त पार्टी ने तर्रेम, STF, कोबरा 210 एवं केरिपु 153
की संयुक्त पार्टी ने घेराबंदी कर 7 नक्सलियों को पकड़ा है, जो इस साल 12 मई को छुटवाई कैंप पर हमले की घटना में शामिल थे। इनमे 2 लाख का इनामी प्लाटून नम्बर 09 का सदस्य तामो, 1 लाख की इनामी के ए एम एस अध्यक्ष ज्योति , डी के एम एस सदस्य मुड़मा, पूनेम हड़मा, सोढ़ी भी, वेट्टी भीम, मिलिशिया सदस्य सोढ़ी जोगा शामिल है।पकड़े गये माओवादियो के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर इन्हें न्यायलय में पेश किया गया।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा