बड़ी खबर बीजापुर से : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बीजापुर को जल्द मिलेगी नए जिला अस्पताल भवन की सौगात,बच्चियों की मौत के कारणों की होगी समीक्षा

बड़ी खबर बीजापुर से : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा बीजापुर को जल्द मिलेगी नए जिला अस्पताल भवन की सौगात,बच्चियों की मौत के कारणों की होगी समीक्षा

 

 

रंजन दास बीजापुर @ मलेरिया से आवासीय विद्यालय की दो बच्चियों की मौत और पॉजिटिव प्रकरणों में बेतहाशा वृद्धि के बीच सोमवार को प्रदेश के स्वाथ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल वतुस्थिति का जायजा लेने बीजापुर पहुंचे। 

 

 

उन्होंने बीजापुर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सुविधाओं की जानकारी ली तथा मरीजों और मेडिकल स्टाफ से चर्चा भी की।

 

 

अस्पताल के बाहर पत्रकारों से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चियों की मौत किन परिस्थियो में हुई, बैठक कर इसकी समीक्षा जरूर की जाएगी। वही नए जिला अस्पताल भवन की आवश्यकता पर हामी भरते कहा कि वर्तमान में सी एच सी भवन के सेट अप में जिला अस्पताल संचालित है, बहुत जल्द बीजापुर को नए और सर्वसुविधा युक्त जिला अस्पताल भवन की सौगात मिलेगी, इसके अलावा अस्पताल में डायलिसिस यूनिट, बेड की संख्या में वृद्धि के साथ मांग अनुरूप जरूरी चिकिसीय उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।

 

 

मलेरिया और मौसमी बीमारियो के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि बारिश के मौसम में बैक्टीरिया जनित रोगों में वृद्धि होती है, हालांकि स्वास्थ्य अमला जमीनी स्तर पर डटा हुआ है, पानी में क्लोरिन, फागिंग, रक्त परीक्षण प्रमुखता से किए जा रहे है।

Nbcindia24

You may have missed