भारी मात्रा मे विस्फोटक बरामद,डीआरजी बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी

भारी मात्रा मे विस्फोटक बरामद,डीआरजी बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी

 

 

विजय साहू कोण्डागांव @ जिला के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थाना धनोरा क्षेत्र में बस्तर संभाग की पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की सूचना मिलते ही सर्च पर निकली डीआरजी बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी जिला कोण्डागांव कि सरहदी ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों की उपस्थिति बनी हुई है ।

 

इसी सूचना पर थाना ईरागांव से अनिल विश्वकर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व बीडीएस की संयुक्त टीम ग्राम उसेली, जबकसा, अडेंगा, डुवाल व उसके आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुये थे कि जबकसा पहाड़ी पहुंचने से पूर्व ही नक्सलियों को पुलिस की आने की सूचना प्राप्त हुई जिससे नक्सली पुलिस को आता देख आनन-फानन में अपना डेरा छोड़ कर भाग गये। बाद पुलिस पार्टी द्वारा जबकसा पहाड़ी का घेराबंदी कर सुरक्षा पूर्वक सर्चिग करने पर उनके डेरा से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया।

Nbcindia24

You may have missed