जनताना सरकार अध्यक्ष गिरफतार, एक-एक लाख रूपए के ईनामी

जनताना सरकार अध्यक्ष गिरफतार, एक-एक लाख रूपए के ईनामी

 

 

रंजन दास बीजापुर @ घुसवाड़, टिंडोड़ी, डालेर, आदवाड़ा की तरफ सर्चिंग आॅपरेशन पर निकली डीआरजी और थाना भैरमगढ़ की संयुक्त पुलिस पार्टी ने एक-एक लाख रूपए के ईनामी जनताना सरकार अध्यक्ष पद धारित दो माओवादियों को गिरफतार किया है।

 

 

इनके नाम क्रमशः

 

मंगू और रामसाय माड़वी बताए गए हैं। उक्त दोनों माओवादी 2005 से नक्सल संगठन के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं। इनके विरूद्ध साल 2024 में केशकुतुल के जंगल में घात लगाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग तथा आईईडी विस्फोट की घटना को अंजाम देने का आरोप है। गिरफतारी के बाद थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्रवाई उपरांत इन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Nbcindia24

You may have missed