Nbcindia24/chhattisgarh- महासमुंद जिले के जिला जेल से फरार पांच बंदी मामले में पुलिस ने तीन बंदियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बंदियो में डमरूधर को जेल के पास गांव बेमचा से एवं दौलत व करन को कोमाखान थाना क्षेत्र के बिन्द्रावन से गिरफ्तार कर लिया गया है और दो बंदी अभी फरार है ,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । गिरफ्तार बंदियों ने पुलिस को बताया कि इस पूरे घटने का मास्टर माइंड राहुल था ,जो गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और लूट की घटना में 18-7-2019 से जेल में था ।
इस घटना की प्लानिंग राहुल ने डमरूधर के साथ मिलकर एक हफ्ता पहले ही बना लिया था । जिसे कल मौका देखकर इन लोगो ने अंजाम दिया । डमरूधर जेल में रिपेयरिंग का काम करता था इसलिए वह जेल में अक्सर इधर-उधर आया जाया करता था । कल मौका देखकर डमरूधर ने इन चारों को बैरक से बाहर निकाला और गमछा , कंबल एवं टिय्बलाइट के फट्टी को बांधकर ये लोग जेल से कूद कर भाग गये । जिस वक्त ये लोग भागने का प्रयास कर रहे थे उस समय जेल का सायरन बंद था और वहा पर कोई प्रहरी मौजूद नही था । जिसका फायदा इन बंदियों ने उठाया । पुलिस अभी भी घनसाय ,राहुल की तलाश कर रही है । इस घटना के बाद जेल प्रशासन की नींद खुली और आनन फानन में चार जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया ।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त