Nbcindia24/chhattisgarh- महासमुंद जिले के जिला जेल से फरार पांच बंदी मामले में पुलिस ने तीन बंदियों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार बंदियो में डमरूधर को जेल के पास गांव बेमचा से एवं दौलत व करन को कोमाखान थाना क्षेत्र के बिन्द्रावन से गिरफ्तार कर लिया गया है और दो बंदी अभी फरार है ,जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । गिरफ्तार बंदियों ने पुलिस को बताया कि इस पूरे घटने का मास्टर माइंड राहुल था ,जो गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और लूट की घटना में 18-7-2019 से जेल में था ।
इस घटना की प्लानिंग राहुल ने डमरूधर के साथ मिलकर एक हफ्ता पहले ही बना लिया था । जिसे कल मौका देखकर इन लोगो ने अंजाम दिया । डमरूधर जेल में रिपेयरिंग का काम करता था इसलिए वह जेल में अक्सर इधर-उधर आया जाया करता था । कल मौका देखकर डमरूधर ने इन चारों को बैरक से बाहर निकाला और गमछा , कंबल एवं टिय्बलाइट के फट्टी को बांधकर ये लोग जेल से कूद कर भाग गये । जिस वक्त ये लोग भागने का प्रयास कर रहे थे उस समय जेल का सायरन बंद था और वहा पर कोई प्रहरी मौजूद नही था । जिसका फायदा इन बंदियों ने उठाया । पुलिस अभी भी घनसाय ,राहुल की तलाश कर रही है । इस घटना के बाद जेल प्रशासन की नींद खुली और आनन फानन में चार जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया ।

More Stories
बी.आर.सी.विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा:बिना टेंडर कराये जा रहे करोडो के कार्य :विमल सलाम
एक टीचर के भरोसे कक्षा 1 से 5वी तक क्लास सुकमा नक्सल प्रभावित इलाकों में बुनियादी सुविधा से वंचित,जर्जर स्कूल में संचालित हो रहा है चिंचौरगुड़ा प्राथमिक शाला
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025 के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित,शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित