ब्रेकिंग न्यूज धमतरी : डोंगाडुला के जंगलों में विचरण करते सिकासेर हाथियों का दल।आस पास के ग्रामों में दहशत का माहौल
धर्मेंद्र यादव धमतरी / नगरी से 8 किलोमीटर की दूरी पर विचरण करते दिखे हाथियों का दल।ग्राम डोंगाडुला के जंगलों में विचरण करते सिकासेर हाथियों का दल।आस पास के ग्रामों में दहशत का माहौल।
वन विभाग की टीम ने कोई भी जंगल न जाने, सतर्क रहने,सुरक्षित रहने अपने अपने गांवों में मुनादी के माध्यम से एक दूसरे को सचेत करने , सुबह के समय नगरी जबर्रा रोड में पैदल या साइकल मोटर साइकिल में सैर न करने, हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने किया अलर्ट।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील