श्रम विभाग कोंडागांव द्वारा चिचाड़ी व पाण्डेआठगांव में श्रमिक पंजीयन के लिए लगा शिविर

श्रम विभाग कोंडागांव द्वारा चिचाड़ी व पाण्डेआठगांव में श्रमिक पंजीयन के लिए लगा शिविर

 

 

विजय साहू कोंडागांव /फरसगांव /श्रम विभाग जिला कोंडागांव द्वारा दिनाँक 14 जून से 02 अगस्त तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिको के पंजीयन, नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है,इसी क्रम में आज फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चिचाड़ी व पांडेआठगांव में मोबाइल केम्प का आयोजन किया गया था जहाँ सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने पंजीयन के लिए आवेदन किया ।

 

 

आपको बता दें कि श्रमिकों को पंजीयन उपरांत सायकल सहायता, सुरक्षा किट,नौनिहाल छात्रवृति ,नोनी सशक्तिकरण,प्रसूति सहायता योजना जैसे कई योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार आवेदन करने पर हितग्राही को प्रदाय किया जाता है इन्ही योजनाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से श्रम विभाग जिला कोंडागांव के तत्वावधान में जिले के सभी ब्लॉकों के चिन्हित ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है आज के पंजीयन शिविर में मुख्य रुप से कल्याण निरीक्षक सिंधुनाथ मंडल,सावित्री मरकाम,राजेश्वरी शोरी, भजन सिदार सहित सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Nbcindia24