पुलिस फोर्स एवं बम डिस्पोजल टीम द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए आई ई डी को मौके पर विस्फोट कर किया गया नष्ट, पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने इरागांव एवं कोटकोड़ो तमोरा क्षेत्र के बीच लगाया गया था आईडी
विजय साहू / कोंडागांव पुलिस द्वारा नियमित गस्त के लिए कैंप आरा थाना आमाबेड़ा एवं थाना इरागांव से एसडीओपी फरसगाँव अनिल विश्वकर्मा के हमराह में नक्सल प्रभावित इरागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटकोडो तमोरा क्षेत्र में नियमित गस्त के लिए निकले थे।
गस्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सल के द्वारा लगाए गए 5 -5 किलो के 2 आईईडी मिले, जिसे तत्काल कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में आई ई डी से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही आईडी बम को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे इरागांव एवं आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त