Nbcindia24/ ओम गोलछा कुसुमकसा- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन में कोविड 19 कोरोना की जांच हेतु लगाए शिविर में कुसुमकसा सहित समीपस्थ ग्रामो के 35 ग्रामीणों ने रैपिड टेस्ट के माध्यम से जांच कराई जिसमे 7 ग्रामीणों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई जिसमें कुसुमकसा के 5 , ग्राम अडजाल के 1 व। ग्राम गिधाली के 1 ग्रामीण है ,पूर्व में पंचायत प्रतिनिधियों ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों ने घर घर जाकर ग्रामीणों से बुखार सर्दी ,खांसी ,ज्यादा दिन तक होने पर कोरोना की जांच कराने की बात कही थी उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंडी के सतीश ध्रुव (एम एल टी) ,रामप्रसाद ,जसवंत कुमार , सहित ग्राम पंचायत कुसुमकसा के स्टाफ उपस्थित थे
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा