Nbcindia24/ ओम गोलछा डौन्डी- मुख्यालय से करीब 20 किमी वनांचल क्षेत्र में बसे आदिवासी गांव जो कि केंटेन्मेंट जोन में है ग्राम दिघवाड़ी के लोगों को अब प्यास बुझाने के लिए 1500 मीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा। गांव की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए प्रशासन की तरफ से अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी तत्काल निर्देश कर पी एच ईं विभाग द्वारा इस गांव में बोर को सुधार करा दिया है। बोर सफल होने के बाद इसमें गांव वालों को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। पानी की समस्या का इतनी जल्दी निराकरण हो जाने से दिघवाड़ी के गांव के लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी को धन्यवाद प्रेषित किया है। गौरतलब हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था, जिसे लेकर ग्रामीण विभागीय अधिकारियों से लगातार शिकायतें भी कर रहे थे लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते लोगों को पेयजल समस्या से निजात नहीं मिल पा था। जिसे लेकर लोगों में विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा था। आख़िरकार ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को संवाददाता को बताया कि गांव में विभाग के दो बोरिंग होने के बावजूद भी ग्रामीणों को सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा है।
जिसकी कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों की ओर से समाधान नहींं किया गया है। इस खबर को प्रकाशित करने पर डोण्डी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने तत्काल पानी की समस्याओं के लिए लोक यांत्रिक विभाग को निर्देश कर सुधार कर जवाब मांगा। ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी ब्लॉक डोण्डी में लोकयंत्रिकी विभाग के सुस्त कार्य प्रणाली के चलते कई गांव में पानी की विकराल समस्या है सरपंचों ने बताया कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के अफसर कोई भी कार्य नही करते हैं और न ही कार्यालय में मिलते हैं।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में