ऐसे में कैसे कोरोना को देंगे मात जब जनता ही प्रशासन को नही देंगे साथ।

टीका लगाने पहुँचे स्वास्थ विभाग का टीम

Nbcindia24/ ओम गोलछा कुसुमकसा- कोविड-19 टीकाकरण जनअभियान के अन्तर्गतडोंडी ब्लॉक के ग्राम चिपरा में कल सोमवार 18 वर्ष से 44 वर्ष व 45 वर्ष से ऊपर वाले नागरिकों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाने प्राथमिक शाला भवन में टीकाकरण शिविर लगाया गया जहाँ ग्राम के एक भी ग्रामीण कोरोना वेक्सीन का टीका लगाने सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक नही पहुंचे ,स्वास्थ्य विभाग का अमला पूरी तैयारी के साथ कोरोना वेक्सीन का टीका लगाने ग्रामीणों का इंतजार करते रहे ,साथ ही पंचायत प्रतिनिधि ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन भी शाला परिसर के टीकाकरण शिविर में उपस्थित थे ,पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अपने अपने वार्ड के अंत्योदय राशन कार्ड धारी के परिजनों को टीका लगाने के लिए शिविर स्थल में आने की बात कही थी वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिनों ने भी बताया कि हम लोग भी ग्राम के घर घर जाकर ग्रामीणों को टीका लगाने व उसके फायदे के सम्बंध में जानकारी दिए थे किंतु एक भी ग्रामीण टीका लगाने नही पहुंचा समझ से परे है , ग्राम चिपरा में 18 से 44 वर्ष तक के अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत 180 ग्रामीणों का टीकाकरण होना था वही 45 वर्ष से ऊपर वालो में भी ग्रामीणों का टीका लगना था शिविर स्थल में पंचायत द्वारा टेंट व कुर्सी की व्यवस्था भी की गई थी

जहाँ ग्रामीणों ने टीका लगाने को लेकर गम्भीर नजर नही आये व नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीण ने बताया कि टीका लगाने को लेकर ग्रामीणों में भय दिख रहा है ,चूंकि ग्राम चिपरा में कुछ दिन पूर्व एक ग्रामीण की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो गयी थी वही आसपास के ग्रामो में भी ग्रामीणों के कोरोना से हुई मौतों को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्यापत है ,वही ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाने समझाने गए लोगों को ग्रामीणों के शब्दों का कोपभाजन बनना पड़ा कि ग्रामीणों ने तो यहाँ तक कहा कि आप लोग लिख कर दो की टीका लगने के बाद हमको कुछ हो गया तो हमारे परिवार का भरण पोषण करोगे जिसको देख कर लगता है कि ग्रामीणों में टीका को लेकर भ्रांतियां जो फैली है उसे दूर करना पड़ेगा उनको जागरूक करना पड़ेगा

ग्राम भर्रीटोला 43 के प्राथमिक शाला भवन में टीकाकरण शिविर में 18वर्ष से 44 वर्ष तक के अंत्योदय राशन कार्ड धारी के 40 ग्रामीणों में 7 ग्रामीणों ने कोरोना वेक्सीन का टीका लगवाया वही 45 वर्ष से ऊपर वाले 50 ग्रामीणों में एक भी ग्रामीण टीका लगाने नही पहुंचे ,स्वास्थ्य विभाग का अमला सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर स्थल में उपस्थित रहे साथ ही पंचायत प्रतिनिधि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन भी उपस्थित थी

ग्राम पंचायत रजही के प्राथमिक शाला भवन में कोरोना वेक्सीन के टीकाकरण का शिविर लगाया गया जहाँ 18 से 44 वर्ष के अंत्योदय राशन कार्ड धारी के 42 ग्रामीणों में 8 ग्रामीण टीका लगाने पहुंचे जिसमे 4 ग्रामीण ग्राम रजहि के व 4 ग्रामीण ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम ककरैल के थे ,वही 45 वर्ष से ऊपर के 24 ग्रामीणों का टीका लगना था किंतु उक्त वर्ग के एक भी ग्रामीण नही पहुंचे ,शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग के अमला के साथ पंचायत प्रतिनिधि ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन उपस्थित थे ,

ग्राम पंचायत सुवर बोड के सरपंच गौतम कोर्राम ने बताया कि टीकाकरण शिविर में 18 से 44 वर्ष के 15 ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया व 45वर्ष से ऊपर के 7 ग्रामीण को टीका लगाया गया शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग का अमला पंचायत प्रतिनिधि ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मितानिन उपस्थित थे

ग्राम धुरवाटोला में 18वर्ष से 44 वर्ष के 25 ग्रामीणों का व 45 वर्ष से ऊपर के 10 ग्रामीणों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया ,

मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण के इस चरण में सामाजिक-आर्थिक स्थित के आधार पर राज्य के अंत्योदय राशन कार्डधारियों को प्राथमिकता दिया गया है। सभी अंत्योदय राशन कार्डधारी(गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) नागरिक शासकीय टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर निःशुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं ,अंत्योदय राशन कार्डधारियों(गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले) नागरिकों को टीकाकरण के पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नही है,केवल आप अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर सीधे टीकाकरण केंद्र पहुँचकर टीका लगवाएं।

Nbcindia24

You may have missed