
Nbcindia24/ ओम गोलछा कांकेर- जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र में पदस्थ सहायक आरक्षक पिछले तीन दिनों से लापता है, आरक्षक की बाइक कांकेर और राजनन्दगांव कि सीमा में लावारिस हालत मिली है, जो कि धुर नक्सल प्रभावित इलाका है, वही जवान के बाइक की डिक्की में नक्सल पर्चा मिलने की बात जवान के परिजनों ने कही है।

28 अप्रैल को कोड़ेकुर्से थाना में पदस्थ सहायक आरक्षक मनोज नेताम ड्यूटी से घर जाने निकला था, लेकिन वह घर नही पहुचा। जिसके बाद परिजनों ने थाने में सूचना दी और खुद भी तलाश शुरू की इस बीच जवान की बाइक भुरका के जंगलो के पास मिली है। परिजनों का कहना है कि बाइक की डिक्की में एक पर्चा था जिसमे माओवाद जिंदाबाद के नारे लिखे थे साथ ही पुलिस मुखबिरी नही करने की बात भी लिखी थी, हालांकि पुलिस ने नक्सल अपहरण मामले में अब तक कुछ नही कहा है ,पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । वही जवान की पत्नी प्रेमबत्ति ने नवभारत से बातचीत में कहा कि यदि उनके पति का नक्सलियों ने अपहरण किया है तो वो उनसे गुजारिश करती है कि उन्हें सकुशल रिहा कर दे, क्योकि वह घर मे अकेले कमाने वाला है और उस पर तीन मासूम बच्चो और बुजुर्ग पिता की जिम्मेदारी है। पूरे मामले में बस्तर आईजी पी सुंदरराज का कहना है कि तीन संदिध लोगो को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है, आईजी ने नक्सल घटना होने की बात से इंकार किया है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान